Tuesday, December 15, 2020

जेजेटी यूनिवर्सिटी सम्मानित करेगी गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मेघालय के गवर्नर्स को

 

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा इस बार देश के तीन राज्यों के गवर्नर्स को मानद डी.लिट. की डिग्री से सम्मानित करेगी। श्री राजस्थानी सेवा संघ, अंधेरी. द्वारा संचालित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी आगामी 20 तारीख को दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सफल छात्रों को पदवी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा गुजरात के गवर्नर श्री आचार्य देवव्रत, छत्तीसगढ़ के गवर्नर सुश्री अनुसया ऊके, एवं मेघालय के गवर्नर श्री सतपाल मल्लिक को भी मानद डी.लिट. की डिग्री प्रदान की जाएगी।

संस्था के  चेयरमैन डॉ. विनोद जी टिबरेवाला ने इस हेतु आयोजित मीटिंग में बताया कि इस साल प्रथम बार ही, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के तीन राज्यों के महामहिम राज्यपाल पधार रहे हैं। साधारणतया, विश्वविद्यालय देश के विभिन्न राज्यों के गवर्नर को हर साल दीक्षांत समारोह में मानद डी.लिट. डिग्री से सम्मानित करता है।

इस मीटिंग में डॉ.एम जी श्रीहट्टी, डॉ.वी एस वलेचा, दीनदयाल मुरारका, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.स्वाति देसाई, रामअवतार अग्रवाल, डॉ. नायकवाड़ी डॉ.लक्ष्मीकांत दानी एवं अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे।


Sunday, June 21, 2020

"ब्यूटी विथ ब्रेन" एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर

"सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा २२ जून दोपहर १२ बजे ज़ी म्यूजिक वीडियो "पसंद आया" में
"ब्यूटी विथ ब्रेन" एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर

ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।

Saturday, June 6, 2020

लवेश व्यास टी सीरीज एवं ज़ी म्यूजिक पर आने वाले गाने में लीड रोल में नजर आएंगे

उदयपुर के उभरते मॉडल एवं एक्टर लवेश व्यास कोरोना के बाद आने वाले जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर आने वाले गाने में लीड रोल की भूमिका निभाएंगे |  उदयपुर के लवेश व्यास का नया आने वाला गाना वेडिंग थीम पर होगा | इस गाने की शूटिंग दिल्ली में होगी | इस गाने के लिए लवेश व्यास कोरोना के समय में भी तैयारी में जुट गए हैं | इस गाने की शूटिंग से पहले लवेश व्यास फिटनेस को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं |

लविश व्यास इससे पहले भी सॉन्ग में काम कर चुके हैं | लविश व्यास ने कई मॉडलिंग के सामने भाग लिया हैं एवं कई मॉडलिंग के शो में खिताब जीता है | उदयपुर के लवेश व्यास मिस्टर यूनिवर्स एवं मिस्टर इंडिया रंग का खिताब जीत चुके हैं | लवेश व्यास ने बताया कि जी म्यूजिक एवं टी सीरीज पर वेडिंग थीम पर आने वाले गाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है | लवेश व्यास को शुरू से ही मॉडलिंग में रुचि थी

Friday, May 22, 2020

दानिश अल्फ़ाज़ आज इंस्टाग्राम लाइव सेशन में देंगे अपनी खास प्रस्तुति


आर. के. कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कल के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर दानिश अल्फ़ाज़ अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

आर.के. कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 9:00 बजे दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर * अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होंगे एवं इस शो को होस्ट *दिव्यानी गोस्वामी करेगी | दानिश अल्फ़ाज़ बॉलीवुड में कई गाने गा चुके है | दानिश अल्फाज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख से अधिक फोलाइंग हैं | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले दानिश अल्फ़ाज़ ने बॉलीवुड एल्बम में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | दानिश अल्फ़ाज़ आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देंगे |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी , पवनीत बग्गा  ने खास प्रस्तुति दी | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |

Friday, May 15, 2020

कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल ने एक्सरसाइज करके फिट रहने का संदेश दिया


कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर पर कर रहे हैं एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान | और लोगों को भी सलाह दे रहे हैं एक्सरसाइज करने की एवं फिट रहने की | जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल ने बताया कि अभी वह घर से ही लोगों को एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान के टिप्स वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं | एवं फिट रहने की सलाह दे रहे हैं |

भावेश पालीवाल खुद कोरोना वायरस के चलते घर पर ही एक से दो घंटा रोजाना एक्सरसाइज एवं खाने-पीने का डाइट प्लान फॉलो करते हैं | वह बताते हैं कि हमेशा वे अपने एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान को फॉलो करते हैं उसे किसी भी दिन छोड़ते नहीं है | उन्होंने बताया कि फिट रहने के लिए डिसिप्लिन , वर्कआउट , डाइट प्लान एवं डेडीकेशन का होना बहुत जरूरी है |

भावेश पालीवाल ने मॉडलिंग में भी कई खिताब जीते हैं | एवं भावेश पालीवाल पर्सनल सर्टिफाइड ट्रेनर एवं न्यूट्रेशन कोच है |

भावेश पालीवाल ने कई लोगों के फिटनेस गोल में एवं लोगों के वेट लॉस, फिट रहने में, डाइट प्लान में काफी मदद करी है | वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कई प्रकार के वर्कआउट , एक्सरसाइज , डाइट प्लान बताते हैं | भावेश पालीवाल ने अभी लोगों को फिट रखने के लिए कोरोना बीमारी के चलते  लोगों के लिए एक फ्री ऑनलाइन वर्कआउट , डाइट प्लान , वेट लॉस की क्लास शुरु की हैं जिसमें वह आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार यह सभी चीजें करके शरीर को फिट रख सकते हैं इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम आईडी @iambhaveshpaliwal संपर्क कर सकते हैं | जहां उनके द्वारा आपको बिल्कुल फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |

Monday, May 11, 2020

१५ स्पेशल ट्रेन चलाने के विश्व सनातन वाहिनी द्वारा आभार


"विश्व सनातन वाहिनी" ने कोरोना संकटकाल में फ़से १५ प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की


"विश्व सनातन वाहिनी" के उपाध्यक्ष "अमर सिंह पिंगोलिया" ने बताया है कि उनका संग़ठन कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति में लाचार लोगों कि मदद कर रहा है, जिन लोगों को मदद नहीं पहुंच पा रही है उनको राशन मुहैया कराया गया वहीँ दूसरी तरफ "विश्व सनातन वाहिनी" की  तरफ से मई को १५ मजदूरों को उनके घर वापसी कि व्यवस्था की गयी

"विश्व सनातन वाहिनी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष- बृजमोहन शर्मा और संस्थापक तथा मुख्य संरक्षक "धर्माचार्य पं जगदीश भरद्वाज" कि तरफ से ब्लड कैंप का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर "अमर सिंह पिंगोलिया" ने कहा कि वे संघठन द्वारा निर्देशित उद्देश्यों एवं दिए हए दायित्वों का निर्वहन शुद्ध अन्तःकरण और सम्पूर्ण निष्ठा के साथ करने में जुटे हैं।

विश्व सनातन वाहिनी की टीम प्रत्येक जिले में अपने स्तर पर कार्य कर रही है।

- ONI (Agency)